गोपाल राय ने बर्ड फ्लू को देखते हुए कोआर्डीनेशन कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की

New Delhi:

गोपाल राय ने बर्ड फ्लू को देखते हुए कोआर्डीनेशन कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की

  • सभी वाटरवाडी का कीटाणुरोधन (Disinfection) करने का आदेश

दिल्‍ली के विकास मंत्री श्री गोपाल राय ने आज बर्ड फ्लू को देखते हुए कोआर्डीनेशन कमेटी के साथ एक समीक्षा बैठक की। यह कोआर्डीनेशन कमेटी 23 सदस्‍यीय है. जिसमे में विकास, राजस्‍व, वन्‍य एवं पर्यावरण, स्‍वास्‍थय, एम.सी.डी.,एन.डी.एम.सी., दिल्‍ली पुलिस, राष्‍ट्रीय प्राणी उद्यान, छावनी बोर्ड इत्‍यादि के अधिकारी शामिल थे।  बैठक के बाद श्री गोपाल राय ने बताया कि:-

v  सभी वाटरवाडी का कीटाणुरोधन (Disinfection) करने का आदेश सभी संबंधित विभाग को दिया गया है ताकि इस वायरस का फैलाव न हो।  इसके तहत उसके पास 4 फुट चौड़ा चूने का छिड़काव करना तथा उसके प्रवेश द्वारा 12 फीट चौड़ा चूने का छिड़काव करने का आदेश दिया गया है।

v  सभी संबंधित जगह पर एंटी वायरस स्‍प्रे(सोडियम हाइपोक्‍लोराइड) का छिड़काव, खासकर पानी,  आस पास की घास और पक्षियों पर करने का आदेश दिया गया है।

v  पक्षियों को खाने में मल्‍टी विटामिन एवं एंटी बायोटिक देने का निर्देश दिया गया है।

v  एम.सी.डी. की टीमों को जरूरत पड़ने पर इस्‍तेमाल करने का निर्देश दिया गया है।  एम.सी.डी. के तहत 12 टीमों का गठन किया गया है। कल एम.सी.डी. की टीमों को इस संदर्भ में पुराना सचिवालय के पशुपालन विभाग में ट्रेनिंग दी जाएगी।

v  शक्ति स्‍थल के पीछे तालाब  में आज 4 पक्षी मृत पाए गए। पशुपालन विभाग की टीम उसका सैम्‍पल लेकर भोपाल भेज रही है। सी.पी.डब्‍लू.डी के अफसरों को इसके साफ-सफाई तथा अन्‍य व्‍यवस्‍था के लिए निर्देश दिया गया है।

v  23 अक्‍टूबर 2016, के भोपाल लैब के रिपोर्ट में नेशनल जियाजिकल पार्क, मथुरा रोड में एक बड़ा बत्‍तख और एक कौवे में H5N8 वायरस पाया गया है। इसके साथ-साथ डियर पार्क में एक बत्‍तख में भी H5N8वायरस पाया गया है।

v  दिल्‍ली के नागरिकों को इस संदर्भ में एक एडवाईजरी जारी की जा रही है। ताकि लोग इसके बारे में जागरूक हो सके।

v  आज नेशनल इस्‍टीच्‍यूट आफ वीरोलाजी, पुणे की टीम राष्‍ट्रीय प्राणी उद्यान में जांच के लिए आया है।

 

—————————एडवाईजरी —————————

 

BIRD FLU…!  घबराए नहीं             सावधानी बरते                              BIRD FLU…!  घबराए नहीं                                      सावधानीबरते          एडवाईजरी

Bird Flu (AVIAN INFLUENZA)

Please do                                                                        कृपया यह करें

1Avoid direct contact with bird secretionsपक्षी स्राव के साथ सीधे संपर्क से बचे
2Clean all feeders, waterers,  cages used for birds with detergents (soap/surf). Dispose properly all the slaughter waste.पंछियो और पोल्ट्री के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले पिंजरे और खाने के बर्तन को रोज़ साबुन या डिटर्जेंट से साफ़ करें। मीट वेस्‍ट का उचित निपटान करें।
3Please don’t touch dead birds with naked hands and  inform to the control room Ph. No. 23890318 for further actionकोई पंछी मृत पाया जाता है तो कृपया मरे हुए पंछी को नंगे हाथ से  न छूए तथा नियंत्रण कक्ष को फोन नंबर 23890318 पर तुरंत सूचित करें
4Wash hands frequently at the time of dealing with raw poultry products. Take due care of personal hygiene. Maintain cleanliness in surrounding.कच्चे पोल्ट्री उत्पादों के साथ काम करने के समय में हाथ बार बार धोये। व्‍यक्तिगत सफाई का विशेष ध्‍यान रखें। अपने आस-पास स्‍वच्‍छता बनाए रखें।
5Always use mask and gloves at the time of dealing with raw chicken/chicken productहमेशा कच्चे चिकन / चिकन उत्पादों के साथ काम करने के समय में मास्‍क और दस्ताने का उपयोग कीजिए
6Eat only completely cooked meat & meat products (100°C).अच्‍छी तरह पके हुए मीट का ही सेवन करें।(100 डिग्री सेल्सियस)
7In case any pond etc. is near your Mohalla, Park, etc. and is not being disinfected with lime etc., then  inform on above mention Control Room Numberयदि आपके मौहल्‍ला, पार्क आदि में कोई तालाब है और वहॉं पर संबंधित विभाग द्वारा चूने एवं दवाई का छिड़काव नहीं किया जा रहा है तो कृपया उपरोक्‍त नियंत्रण कक्ष नम्‍बर पर सूचित करें।

Please don’t do                                                  कृपया यह करें

1Do not consume uncooked chicken or eggsकच्चा चिकन और कच्चे अंडे ना खाये
2Do not consume half cookedchicken/bird or half boiled or half fried eggsआधा पका चिकन/पंक्षी आधा पका, आधा उबला या आधातला अंडा ना खाये
3Prevent exposure from sick looking (sluggish) chickenबीमार (सुस्त) दिख रहे पंछियो के संपर्क में ना आये
4Do not keep raw meat near the cooked meatपके हुए मीट के साथ कच्चा मीट न रखें