CSR Activities by PNB Prerna
पीएनबी प्रेरणा द्वारा सीएसआर गतिविधियां
Caption : डॉ जयंती मेहता , अध्यक्षा ,पीएनबी प्रेरणा, ‘द लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया’ के कुष्ठ रोगियों, को रक्षात्मक जूते वितरित करते हुए
पीएनबी प्रेरणा द्वारा नवरात्रा के शुभ अवसर पर एक सीएसआर गतिविधि आयोजित की गई I एक सामान्य समारोह में डॉ जयंती मेहता , अध्यक्षा ,पीएनबी प्रेरणा द्वारा ‘द लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया’ द्वारा संचालित दिल्ली के अस्पताल के कुष्ठ रोगियों , को रक्षात्मक जूते वितरित किये गए I श्रीमती राशिका आर संगापुरे, श्रीमती बिंदु शरण एवं श्रीमति मधु नागपाल , उपाध्यक्षा ,पीएनबी प्रेरणा एवं अन्य सदस्यों ने भी पीएनबी प्रेरणा की तरफ से रक्षात्मक जूते वितरित किए।
प्रेरणा सदस्य सामाजिक कल्याण तथा जरूरतमंदों के उत्थान के समर्थन में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं| द लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया , नई दिल्ली ने अपनी सद्भावना प्रदर्शित करते हुए पीएनबी प्रेरणा के समस्त सदस्योँ का आभार व्यक्त किया|
सीएसआर, समग्र पीएनबी कॉर्पोरेट कारोबार रणनीति का एक अभिन्न हिस्सा है| बैंक समाज के वंचित वर्ग की आकांक्षाओं तथा जरूरतों को अग्रसक्रिय रूप से पूरा कर रहा है|
CSR Activities by PNB Prerna
A CSR activity was organized on the auspicious occasion of Navratra by PNB Prerna. Dr. Jayanti Mehta President, PNB Prerna distributed Protective Shoes to leprosy patients of the Hospital of Delhi operated by ‘The Leprosy Mission Trust India’, at a simple function organised by PNB Prerna . Smt. Rashika R Sangapure, Smt. Bindu Sharan and Smt.Madhu Nagpal Vice-Presidents and other members of PNB Prerna also distributed protective shoes on behalf of PNB Prerna.
Prerna members are actively involved in support of social cause and upliftment of needy.The administration from ‘The Leprosy Mission Trust India’ conveyed their gratitude to all the members of PNB Prerna for their gesture.
CSR is an intergral part of overall PNB Corporate Business strategy. The bank has been proactively catering to the needs and aspirations of the underprivileged section of society .
………………………..