Driving private vehicle in Delhi then get ready for a possible fitness test...

ऑड-ईवन फार्मूला के मुख्य बिंदु

ऑड-ईवन फार्मूला के मुख्य बिंदु

 

  • परिवहन मंत्री श्री गोपाल राय ने आज बताया कि ऑड-ईवन फार्मूला के तहत सरकार द्वारा 29 मार्च से (आज से) पर्यावरण बस सेवा के पंजीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। पंजीकरण का काम 14 अप्रैल तक।

डीटीसी पर्यावरण बस सेवा के तहत निजी बस सेवा के लिए निर्धारित रेट

बस मॉडलएसी बस (रेट प्रति किमी.)नॉन-एसी बस (रेट प्रति किमी.)
स्टैंडर्ड सीएनजी बस (न्यूनतम 40 सीटें)4541
मीडी सीएनजी बस (न्यूनतम 30 सीटें)3431
मीडी सीएनजी बस (न्यूनतम 25 सीटें)3027

 

  • परिवहन विभाग में इनफोर्समेंट टीम के लिए एक्स सर्विसमेन/पूर्व सैनिकों की भर्ती को कल से शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए परिवहन उपायुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

 

  • 1 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय में डीटीसी के डिपो मैनेजर के साथ मीटिंग की जाएगी ताकि ऑड-ईवन फार्मूला के समय बस की समुचित व्यवस्था एवं समय पर बस की फ्रीक्वेंसी को सुनिश्चित किया जा सके।

 

  • 6 अप्रैल से पर्यावरण मॉनिटरिंग सिस्टम का ट्रायल शुरू हो जाएगा।

 

  • 13 अप्रैल को शाम 4 बजे छत्रसाल स्टेडियम में संकल्प सभा का आयोजन होगा। इस सभा में दिल्ली परिवहन निगम के ड्राइवर, कन्डक्टर और परिवहन विभाग के इनफोर्समेंट टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इसमें शामिल होंगे।

 

  • आईजीएल द्वारा 1 अप्रैल से सुबह 8 बजे से षाम 8 बजे तक सीजीओ कॉम्पलेक्स लोधी रोड के सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी स्टीकर वितरित किए जाएंगे।
  • दिल्ली से जुड़ने वाले सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों को ऑड-ईवन के संदर्भ में लेटर भेजा जा रहा है ताकि वे लोगों को जागरुक कर सकें।

 

  • पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया गया है कि बस लेन की मार्किंग सही रूप में करें तथा लेन में अतिक्रमण को जल्द से जल्द साफ करवाएं।

 

  • परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया है कि वे हैल्प लाइन नम्बर को सही रूप में एक्टिवेट करें तथा उसके लिए लोगों को नियुक्त करें।

 

  • डिम्ट्स को निर्देश दिया गया है कि पूछ ओ एप एप्लिकेशन से अधिक से अधिक ऑटो और टैक्सियों से जोड़ें ताकि ऑड-ईवन फार्मूले के समय राजधानी के लोगों को अधिक से अधिक इसका लाभ मिल सके।

 

  • डीएमआरसी को निर्देश दिया गया है कि ऑड-ईवन फार्मूले के समय अपनी फ्रिक्वेंसी को अधिक से अधिक बढाएं।