PLANMAN MEDIA EMPLOYEES STAGE PROTEST AGAINST PROF. ARINDAM CHAUDHURI OUTSIDE IIPM OFFICE

PLANMAN MEDIA EMPLOYEES STAGE PROTEST AGAINST PROF. ARINDAM CHAUDHURI OUTSIDE IIPM OFFICE

मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी के खिलाफ कर्मचारियों ने किए जूते पोलिस
नई दिल्ली। मैनेजमेंट गुरु और प्लानमैन मीडिया व आईआईपीएम के मालिक अरिंदम चौधरी के खिलाफ कर्मचारियों ने शनिवार को संस्थान के बाहर जूते पोलिस कर अपना रोष प्रकृट किया। इसके बाद अरिंदम चौधरी को फजीहत से बचने के लिए संस्थान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय एल्युमिली को स्थगित करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि कंपनी के सैंकड़ों कर्मचारियों को पिछले आठ महीने से वेतन नहीं दिया गया है। इससे पहले •ाी कर्मचारियों ने अपना गुस्सा चौधरी के घर के बाहर प्रदर्शन कर निकाला था। कर्मियों ने फैसला लिया कि बकाया वेतन जल्द लौटाया नहीं गया तो कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी पर •ाारत सरकार के वि•िान्न वि•ाागों के करोड़ों रुपए •ाी बकाया हैं। कर्मचारियां का कहना है इस मामले को लेकर वे चुप नहीं बैठने वाले हैं। उधर कंपनी कर्मचारियों में फूट डालने के लिए साजिश रचने में लगी हुई है। कुछ कर्मचारियों को वेतन और अन्य प्रकार के प्रलो•ान देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि नाराज कर्मियों की एकता को तोड़ा जा सके।
Displaying RAJ_5495.JPG
News Source: Letter to editor