DELHI POLICE COMMISSIONER INAUGRATES NEW BUILDING OF P.S DADRI

New Delhi: The Commissioner of Police,Sh. Alok Kumar Verma today inaugurated the new building of police station Dadri.

dsc_4737

थाना डाबरी के नवीन भवन का उद्घाटन समारोह

         आज दिनांक 14/09/16 को आदरणीय श्री आलोक कुमार वर्मा, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने थाना डाबरी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया जिसमे श्री अमूल्य पटनायक, विशेष पुलिस आयुक्त (प्रशासन), श्री एस बी के सिंह, विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व व्यवस्था), श्री दीपेन्द्र पाठक, संयुक्त आयुक्त पुलिस, द.प. रेंज व अन्य पुलिस अफसर तथा गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे | श्री दीपेन्द्र पाठक, संयुक्त आयुक्त पुलिस, द.प. रेंज ने आदरणीय पुलिस आयुक्त महोदय का स्वागत करके कार्यक्रम की शुरुआत की | इस थाने की शुरुआत सभी पुलिस कर्मियों व आगन्तुको के हित मे एक उत्कृष्ट प्रयास है, यह इस बात का एक अद्वितिय उदाहरण है। आज से थाना ङाबङी इस नई इमारत मे कार्य करेगा। इस इमारत का क्षेत्रफल करीब 6500 वर्ग मीटर है। इस थाने के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी Ms RITES Ltd को दिनांक 11.05.2010 को दी गई थी । इस नई बिल्ङिंग का स्थापन केन्द्र बहुत ही महत्वपुर्ण जगह पर है। थाना ङाबङी के क्षेत्राधिकार/सीमाक्षेत्र मे पङने वाले सभी महत्वपुर्ण तथा मर्म स्थलो पर चौकसी प्रभावी रुप से रखी जा सकती है। इस थाने के निर्माण कार्य मे कुल लागत रुपये 10 करोङ 68 लाख का आया है। निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने मे M/s RITES Ltd, Land & Building Cell, PHQ और Add. DCP S/W की विशेष भुमिका रही है। शिल्पकला व बनावट की दृष्टि से सर्वोतम engineering द्वारा इस बिल्ङिंग को प्रयोग करने वालो के लिये सभी सुविधाओ का समावेश किया गया है। इस भवन मे fire hydrant system लगा है तथा fire extinguishers भी लगे है। इस भवन मे Sewage Treatment Plant भी लगाया है जिससे शोधित पानी का प्रयोग थाने मे लगे पेङ पौधो के लिये किया जा सकता है। यह इमारत 31 CCTV Cameras  से coveredहै Building मे  भूतल पर थानाध्यक्ष, Insp. ATO/Bravo, कर्तव्य अधिकारी व आगन्तुक कक्ष, महिला सहायता desk, मालखाना, हवालात, बेतार कक्ष, CCTNS Room, Record Room, संक्रमण कक्ष व जाँच अधिकारियो के कक्ष है। प्रथम तल पर सहायक पुलिस आयुक्त ङाबङी का कार्यलय व जाँच अधिकारियो के कक्ष बने है। द्वितिय तल पर सभा कक्ष, मनोरंजन कक्ष, भोजनशाला तथा Barracks है।

          अंत में श्री सुरेन्द्र कुमार, उपायुक्त द.प. जिला ने सभी उपस्थित अधिकारीयों व अन्य लोगो का धन्यवाद किया |

 

                                       (सुरेन्द्र कुमार ) IPS

उपायुक्त, द.प. जिला, नई दिल्ली