TRANSPORT MINISTER SUSPENDS 20 DRIVERS AFTER A SURPRISE INSPECT AT DTC RAJGHAT DEPOT

ARVIND KEJRIWAL ACCEPTS GOPAL RAI RESIGNATION AS TRANSPORT MINISTER ..

ARVIND KEJRIWAL ACCEPTS GOPAL RAI RESIGNATION AS TRANSPORT MINISTER CITING HEALTH ISSUES SATYENDRA JAIN TO TAKE OVER

दिल्ली सरकार के मंत्री श्री गोपाल राय की रीढ़ मे पिछले 17 साल से फंसी गोली का  दिल्ली मे सफल आपरेशन के बाद में फिजियोथेरापी उपचार के बाद हैदराबाद से दिल्ली लौटने पर पिछले सप्ताह श्री राय ने मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर आग्रह किया था कि उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर परिवहन विभाग की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए क्योंकि उनका हाल ही में बड़ा ऑपरेशन हुआ है, साथ ही अभी फिजियोथेरापी उपचार के लिए वह इंडियन स्पाइनल रिसर्च सेंटर, वसंतकुंज मे एड्मिट होकर इलाज करवा रहे हैं जिसमे अभी लगभग 3-4 महीने लगेंगे। श्री राय  हॉस्पिटल से ही दिन मे कुछ समय की छुट्टी लेकर सचिवालय आकर मंत्रालय का काम करते हैं।  स्वास्थ कारणो को देखते हुये सीएम ने उनके परिवहन मंत्रालय छोड़ने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। इस विभाग का प्रभार अब उनके कैबिनेट सहयोगी श्री सत्येन्द्र जैन को सौंपा गया है। श्री गोपाल राय के पास अब श्रम, सामान्य प्रशासन विभाग, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, विकास एवं रोजगार विभाग की ज़िम्मेदारी है।

श्री राय ने कहा की कई लोग ये झूठ फैला रहे है कि उन्होने  प्रीमियम बस स्कीम की वजह से इस्तीफा दिया है जबकी  इस स्कीम में न कोई भ्रष्टाचार हुआ है और ना इसकी वजह से उन्होने इस्तीफा दिया है l

श्री राय आज खुद ही एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर मे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ एप आधारित प्रीमियम बस सर्विस की सारी फाइलों को लेकर पहुंचे। श्री राय ने कहा, ‘हमने दिल्ली के लोगों को प्रदुषण व जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एप आधारित प्रीमियम बस सर्विस की योजना तैयार की है . ये सर्विस अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन इसे रोकने के साजिश के तहत एसीबी में शिकायत कर दी गई . उन्होने कहा कि मैंने एसीबी से एफआईआर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. हमने पूछा कि भ्रष्टचार के कोई सबूत मिले हैं उन्होंने कहा अभी तक नहीँ l  एसीबी ऑफिस के बाद  श्री गोपाल राय एलजी से मिलने गए, मुलाक़ात के बाद उन्होने कहा कि एलजी साहब ने बताया कि यह स्कीम अछी है और  इस संबंध में भ्रष्टाचार की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है ।