श्रमिक विकास संगठन के बैनर तले हुआ राष्ट्रीय श्रमिक सम्मेलन, दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री श्री गोपाल राय मुख्य अतिथि

श्रमिक विकास संगठन के बैनर तले हुआ राष्ट्रीय श्रमिक सम्मेलन, दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री श्री गोपाल राय मुख्य अतिथि-

आज दिल्‍ली के श्रमिक विकास संगठन द्वारा पहले राष्‍ट्रीय श्रमिक सम्‍मेलन का आयोजन कालिस्‍ता रिजार्ट,कापसेडाबार्डर, दिल्‍ली में किया गया। इस सम्‍मेलन मेंमुख्‍य अतिथि दिल्‍ली सरकार के श्रम मंत्री श्री गोपाल राय ,विशिष्‍ट अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के संगठन प्रभारी श्री आशुतोष जी, झारखंड प्रभारी एवं बुराड़ी से विधायक श्री संजीव झा, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी एवं विधायक श्री नरेश यादव, पश्चिम भारत के प्रभारी एवं विधायक श्री सोमनाथ भारती जी, श्री दीपक बाजपेई तथा अमस, पश्चिम बंगाल व मध्‍य प्रदेश के प्रभारी भी उपस्थित थे। सम्मेलन की शुरुआत श्रमिक विकास संगठन की पत्रिका  के विमोचन से हुआ।

इस सम्‍मेलन में  दिल्‍ली के श्रम मंत्री श्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्‍ली सरकार श्रमिको के कल्‍याण के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्‍होंने कहा कि श्रमिकों के न्‍यूनतम वेतन में एतिहासिक बढ़ोत्‍तरी (रुपये 14052) को दिल्ली सरकार ने मंज़ूरी दे दी है और उसे शीघ्र ही उसे लागू करवाया जाएगा। श्री राय ने देश के विभिन्‍न भागों से आए हुए मजदूरों का आह्वाहन करते हुए कहा कि वे अपने-अपने राज्‍य में सरकारों से दिल्ली सरकार के तर्ज़ पर न्‍यूनतम वेतन में बढ़ोत्‍तरी की मांग करें और उसे लागू करवाने हेतु मिल कर सघंर्ष करे। श्री गोपाल राय ने कहा कि जबतक गरीबों और मजदूरों का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा।

इसी क्रम में श्रमिक विकास संगठन 15 अक्‍टूबर से 14 दिसम्‍बर तक प्रत्‍येक राज्‍य में न्‍यूनतम मजदूरी बढ़ाने के लिए  हस्‍ताक्षर अभियान चलाएगी और 15 दिसम्‍बर को  इस हस्‍ताक्षर पत्र को लेकर संबंधित राज्‍य के श्रम मंत्री के पास जायेगें और न्यूनतम मज़दूरी को बढ़ाने का ज्ञापन सौंपेंगे।

इस सम्‍मेलन में देश के 18 राज्यों के श्रमिक संगठन से संवंधित लोग उपस्थित हुए। उन्होंने श्रमिकों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाये कदम की सराहना की.