PNB MUDRA RINN VITRAN SAMAROH HELD

नई दिल्ली : पंजाब नैशनल बैंक दिल्ली अंचल द्वारा डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र, नई दिल्ली में, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण वितरण समारोह(लोन मेला) का आयोजन किया गया जहाँ समाज के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 511लाभार्थियों को मुद्रा लोन वितरित किए गए । कार्यक्रम में माननीय डॉ. थावरचन्द गहलोतकेन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मुख्य अतिथि, एवं श्री के.जी. बालाकृष्णन, भूतपूर्व मुख्य न्यायधीश तथा श्री आलोक कुमार, अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय विशिष्ठ अतिथि के रूप मेंउपस्थित थे । दिल्ली के विभिन्न भागों से समाज के वंचित वर्गों के सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम के साक्षी थे ।  

यह कार्यक्रम सूक्ष्म एवं लघु उद्य़ोगों को बढ़ावा देते हुए उन्हें वित्तीय समावेशी ड्राइव के भाग के रूप में औपचारिक वितीय प्रनाली में लाने के लिए एवं सस्ते ऋणों के विस्तारण हेतु माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरु की गई जरुरतमंदों के लिए वित्तीय मदद भारत सरकार की प्रमुख योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का एक भाग था ।

माननीय मंत्री महोदय नें अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की सहायता से सरकार नें युवाओं के अधिक से अधिक स्वनियोजन पर ध्यान केन्द्रित किया । उन्होनें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 511 लाभार्थियों को मूल्यवान और किफायती क्रेडिट में वृद्धि कर अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने पर पीएनबी के प्रयासों की सराहना की ।

श्री आलोक कुमार, अधिवक्ता नें पीएनबी के अतिआवश्यक प्रयासों की सराहना की । उन्होनें यह भी बताया कि दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले की 25 सेवा बस्तियों से लगभग 180 ऋण आवेदन उपलब्ध कराने में सेवा भारती नें कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । कौशल विकास और संबंधित विपणन सहयोग मुद्रा लाभार्थियों को स्वंय सशक्त बनाने की दिशा में सहयोगी होंगे । उन्होनें कहा कि पीएनबी द्वारा प्रदत्त वितीय सहायता उन्हें रोजगार खोजने वाले से दीर्घकालीन रोजगार देने वाला बनाएगा । 

श्री सुनील मेहता, प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नें अपने संबोधन में बैंक के ग्राहकों, शुभचिंतकों एवं स्टाफ सदस्यों के प्रति उत्साहपूर्वक आभार व्यक्त किया ।

बैंक के 123 वर्षों की समृद्ध विरासत को याद करते हुए उन्होनें कहा कि बैंक नें वर्ग विशेष नीतियों के माध्यम से विशेष आधारभूत संरचना के साथ-साथ नए स्थापित उद्य़ोग के विकास के लिए अनुकूल वातावरण के निर्माण पर पर्याप्त ध्यान दिया ।

बैंक ने सभी बैंकिंग आवश्यकताओं की पूर्ति एवं उच्च स्तरीय ग्राहक सेवा के साथ ही सूक्ष्म एवं लघु उद्य़ोगों के प्रति ध्यानकेन्द्रित करते हुए प्रतिबद्धता सिद्ध की है ।