GHMC Mayor and Deputy Mayor Election Result

GHMC Mayor and Deputy Mayor Election Result

February 11,2021

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावी नतीजे आ गए हैं. आज दोपहर 12.30 मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव हुए थे. इस चुनाव में राज्यसभा सांसद केशव राव की बेटी विजयलक्ष्मी गोडवाल (Vijayalaxmi Gadwal) विजयी हुई हैं. वह नगर की 17वीं मेयर बनी हैं. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में टीआरएस के 88, भाजपा के 49, एमआईएम के 54 और कांग्रेस के दो पार्षद हैं. टीआरएस की ही श्रीलता रेड्डी (Srilatha Reddy) उप मेयर बनी हैं.