CSR ACTIVITY BY PNB PRERNA

पीएनबी प्रेरणा द्वारा सीएसआर गतिविधि

दिनांक 18 जुलाई 2017 को नई दिल्ली में एक सीएसआर गतिविधि आयोजित की गई जहाँ पीएनबी प्रेरणा द्वारा आयोजित एक सामान्य समारोह में श्रीमद्यानंद वेदार्ष महाविद्यालय न्यास के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल में स्कूल बैग दिए गए|

इस अवसर पर डॉ जयंती मेहता पीएनबी प्रेरणा की अध्यक्ष ने विद्यार्थिओं को स्कूल बैग्स वितरित किये I श्रीमती श्रीलक्ष्मी के ,श्रीमती राशिका आर संगापुरे एवं श्रीमती मधु नागपाल पीएनबी प्रेरणा के उपाध्यक्षा एवं अन्य सदस्यों ने भी स्कूल बैग्स का वितरण किया I अध्यक्ष महोदया ने विद्यार्थिओं को संबोधित किया एवं उल्लेख किया है कि प्रेरणा सदस्य सामाजिक कल्याण तथा जरूरतमंदों के उत्थान के समर्थन में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं| न्यास प्रशासन ने अपनी सद्भावना के प्रदर्शन करते हुए पीएनबी के समस्त सदस्योँ को धन्यवाद किया|

सीएसआर, समग्र पीएनबी कॉर्पोरेट कारोबार रणनीति का एक अभिन्न हिस्सा है| बैंक समाज के वंचित वर्ग की आकांक्षाओं तथा जरूरतों को अग्रसक्रिय रूप से पूरा कर रहा है|

CSR ACTIVITY BY PNB PRERNA

A CSR activity was organised at Shrimadhyanand Vedarsh Mahavidyalaya Trsut New Delhi on 18th July 2017 wherein needy students of Shrimadhyanand Vedarsh Mahavidyalaya Trsut were distributed school bags at a simple function organised by PNB Prerna .

2.​On this occassion Dr.Jayanti Mehta, President, PNB Prerna distributed school bags among the students. Smt. Srilakshmi K ,Smt. Rashika R Sangapure and Smt. Madhu Nagpal , Vice Presidents of PNB Prerna and other members were also present and distributed school bags. President addressed the audience and mentioned that Prerna members are actively involved in support of social cause and upliftment of needy.School administration thanked all the members of PNB Prerna for their gesture.

3.​CSR is an intergral part of overall PNB Corporate Business strategy. The bank has been proactively catering to the needs and aspirations of the underprivileged section of society .