Sh. S.R .Bansal appointed as Executive Director of PNB  by Government of....

पंजाब नैशनल बैंक उत्तरी मंडल दिल्ली द्वारा सब्जी मंडी शाखा में प्राथमिकता क्षेत्र,एमएसएमई,…

पंजाब नैशनल बैंक उत्तरी मंडल दिल्ली द्वारा सब्जी मंडी शाखा में प्राथमिकता क्षेत्र,एमएसएमई,कार एवं आवास ऋण,खुदरा ऋण तथा डी आर आई के ऋण वितरण समारोह का आयोजन

 

पंजाब नैशनल बैंक उत्तरी मंडल दिल्ली द्वारा सब्जी मंडी शाखा में प्राथमिकता क्षेत्र,एमएसएमई,कार एवं आवास ऋण,खुदरा ऋण तथा डी आर आई के ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया | इस ऋण वितरण समारोह में उत्तरी दिल्ली के मंडल प्रमुख श्री अरविन्द तिवारी ने सक्रिय भागीदारी की | विभिन्न शाखाओं के 191 लाभार्थियों को आवास ऋण,प्राथमिकता क्षेत्र के अन्य ऋण तथा विभेदक ब्याज दर के अंतर्गत कुल 26  करोड़ रु के ऋण वितरित किये गए |

इस अवसर पर मंडल प्रमुख श्री अरविन्द तिवारी ने उपस्थित लोगो को बैंक की विविध प्राथमिकता क्षेत्र की ऋण सुविधाओं,कृषि में अग्रिम की सुविधाओं तथा जमा एवं अग्रिम की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी | तिवारी जी ने कहा कि हम लगातार सक्रियता के साथ इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं | उन्होंने वित्तीय समावेशन की आवश्यकता एवं अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि बैंकिंग सुविधाओं से वंचित लोगो को बैंक से जोड़ना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है | इस वर्ग के लोगों को 4% की विभेदक ब्याज दर पर ऋण वितरण किये जा रहे हैं इसी कड़ी में मयूर विहार,प्रशांत विहार,स्कोप टावर में आयोजित क्रेडिट कैम्प में लोगो को ऋण प्रदान किये गए थे | आज के समारोह में भी 191 खातों में से 116 डी आर आई खातों को ऋण वितरित किया गया | आगामी दिनों में भी छोटे कामकाजी लोगो को विविध ऋण कैम्पों में विभेदक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे | तिवारी जी ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग को बैंक से जोड़ना हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है | पंजाब नैशनल बैंक का ऋण शिविर इसी दिशा में किया जाने वाला एक विन्रम प्रयास है | ज्ञातव्य है कि 7 मार्च को मयूर विहार फेस 2 में,8 मार्च को प्रशांत विहार में तथा 10 मार्च को स्कोप टावर में ऋण शिविर का आयोजन किया गया था|

इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक श्री बी एन तिवारी,मुख्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा,मुख्य प्रबंधक श्री एम नंदा कुमार,वरिष्ठ प्रबंधक श्री आनंद प्रधान के साथ उत्तरी दिल्ली के स्टाफ सदस्य तथा सम्मानित ग्राहक गण उपस्थित रहे |