नो-हॉर्न डे की प्रचार सामग्री का विमोचन
जयपुर,
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर ’नो-हॉर्न डे’ (26 अप्रेल) की प्रचार सामग्री का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर ’नो-हॉर्न डे’ (26 अप्रेल) की प्रचार सामग्री का विमोचन किया।
श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि ध्वनि प्रदूषण आज के समय बड़ी समस्या है। इसके प्रति लोगों में जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं एवं संगठन मिलकर इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और आमजन की सहभागिता बढाएं।
इस अवसर पर सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मान प्रकाश, रोटरी क्लब के डिस्टि्रक्ट गवर्नर श्री नीरज सोगानी, लॉयंस क्लब के रीजनल चेयरमैन श्री सुरेश गर्ग, संगिनी संस्था की अनुजा गोलेछा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।