इंडियन ओशनिक पार्टी 4 प्रांतों में चुनाव लड़ेगी

इंडियन ओशनिक पार्टी 4 प्रांतों में चुनाव लड़ेगी

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी पी व्यास ने, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की

नई दिल्ली, 26 मार्च (प्रेस विज्ञप्ति) इंडियन ओशनिक पार्टी जल्द ही देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पी व्यास ने आज यहां माएनारिटी मीडिया सेन्टर  के विशेष कार्यक्रम “सच्ची बात” में एंकर रहबर हसनैन से बातचीत करते हुए कहा कि आज पूरे देश की जनता देश की राजनीति में बदलाव चाहती है। क्योंकि हर बार कुछ विशेष पार्टियों के प्रतिनिधि ही चुनाव के जरिए ही चुन कर सामने आ जाते हैं, जो हर बार की तरह अपने वादों को पूरा नहीं करते .इसी लिए राजनीति में नए बदलाव के लिए हम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में अपने उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने कहा कि हमने 2010 में अपनी पार्टी की घोषणा की थी तब से अब तक हमने अपनी पार्टी को और मजबूत किया है। उन्होंने कहा इस दौरान मुझे देश के कई बड़े दलों के नेताओं ने अपनी पार्टी से जुड़ने की बात कही यहाँ तक कि मुझे राज्यसभा में ले जाने तक की बात कही गई लेकिन मेरा उद्देश्य किसी पार्टी से जुड़ना और कोई पद लेना नहीं बल्कि देश की सेवा करना है। उन्होंने कहा अगर किसी पार्टी से जुड़ जाता तो मेरा जो लक्ष्य है वह समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का नारा है “मजबूर नहीं मजबूत बनो” और हम देश की जनता को मजबूर नहीं  मज़बूत बनाना चाहते हैं। सी पी व्यास ने कहा कि इस समय हमारी पार्टी देश के 14 प्रांतों में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन इस समय हमारी पार्टी को कुछ खास सफलता नहीं मिली थी लेकिन इस बार हम एक नई प्रतिबद्धता के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।