NEEDY SHOULD ONLY GET RESERVATION BENEFITS – MUNNA KUMAR ..

NEEDY SHOULD ONLY GET RESERVATION BENEFITS – MUNNA KUMAR SHARMA,NATIONAL GENERAL SECRETARY AKHIL BHARATIYA HINDU MAHASABHA

नई दिल्ली,
अखिल भारत हिन्दू महासभा के रा’ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा  है कि नौकरियों व दाखिलों में आरक्षण का लाभ केवल जरूरतमंदों को ही मिलना चाहिए। जिन जातियों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है, उनमें संपन्न वर्ग व जिनके परिवार को एक बार यह लाभ  ले चुके हैं, उन्हें इसके लाभ से वंचित कर केवल जरूरतमंदों को ही मिलना चाहिए। जिन जातियों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है, उनमें संपन्न वर्ग व जिनके परिवार को एक बार यह लाभ मिल चुका है, उनके परिवार को आरक्षण के लाभ से वंचित किया जाना चाहिए। दलितों व पिछड़ी जाति के गरीबों कोे इसका लाभ नहीं मिल रहा है। आरक्षण का लाभ ले रहे लोग गरीबों को आरक्षण के लाभ से वंचित कर रहे हैं। इसलिये दलित व पिछड़ी जातियों के गरीब व जरूरतमंद लोगों को आगे बढ़ाने के लिये इन जातियोें के संपन्न व एक बार लाभ ले लेने वाले परिवारों को आरक्षण के लाभ से रोका जाना आव”यक है। गैर-राजनीतिक व्यक्तियों की समिति गठित कर केन्द्र सरकार आरक्षण की निति की समीक्षा करे व ऐसा कानून लाये, ताकि सभी जातियों के गरीब व जरूरतमंद लोगों को आरक्षण का लाभ मिले।