SEMINAR ORGANIZED BY PNB ON OCCASION OF VIGILANCE AWARENESS WEEK
सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य में पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय,दिल्ली द्वारा दिनांक 31.10.2017 को श्री एस.के.नागपाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी, के मार्गदर्शन एवं अंचल प्रबंधक श्री वी.पी.जैन की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । श्रीमती नीलम साहनी, सचिव केन्द्रीय सतर्कता आयोग, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं ।
श्री एस.के.नागपाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी नें सभा को संबोधित करते जानकारी दी कि, सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों जैसे, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक, आदि का आयोजन किया गया । उन्होनें यह भी बताया कि सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान पीएनबी कस्टमर केयर द्वारा अपने ग्राहकों को बताया जा रहा है, कि वे पीएनबी की साइट पर विजिट कर सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा लें और देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने में अपना योगदान दें ।
अंचल प्रबंधक श्री वी.पी.जैन नें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम साहनी, सचिव केन्द्रीय सतर्कता आयोग तथा श्री एस.के.नागपाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि स्टाफ तथा आम जनता के बीच सतर्कता जागरुक्ता सप्ताह के महत्व को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सप्ताह के दौरान केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा सुझाई गई गतिविधियों जैसे, सभी कार्यालयों में बैनर का प्रदर्शन, हैण्डआऊट वितरण, कार्यशालाओं का आयोजन आदि आगे उन्होनें कहा कि भ्रष्टाचार दुनियाभर में एक बिमारी की तरह फैल रहा है और हमारा देश भी इससे अछूता नही है और जब तक हम सब इसे पूरी तरह खत्म करने का दृढ़ संकल्प नहीं लेंगे तब तक इस बिमारी से निजात नही पा सकते ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम साहनी नें अपने संबोधन में सर्वप्रथम पीएनबी को इस आयोजन के लिए बधाई दी तत्पश्चात उन्होनें अपने संबोधन के माध्यम से केन्द्रीय सतर्कता आयोग की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि 2015 से प्रत्येक वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह को एक थीम दी जाती है जैसे इस वर्ष की थीम है मेरा लक्ष्य : भ्रष्टाचार मुक्त भारत(MY VISION : CORRUPTION FREE INDIA) साथ ही उन्होनें अखंडता सूचकांक(Integrity Index) आदि की की जनकारी दी ।
कार्यक्रम के अंत में श्री एस.के.ज़ुत्शी, मंडल प्रमुख दक्षिणी दिल्ली नें धन्यवाद ज्ञापन देकर संगोष्ठी का समापन किया । कार्यक्रम में प्रधान कार्यालय से पधारे डॉ. जावेद(उप महाप्रबंधक), श्री अजय कपूर (सहायक महाप्रबंधक), श्री आर.के.सलूजा(उप अंचल प्रबंधक), श्री मुकेश दवे (उप अंचल प्रबंधक), श्री चन्द्र खुराना (मंडल प्रमुख, मध्य दिल्ली), श्री आर.आर.धर, (मंडल प्रमुख, उत्तरी दिल्ली), श्री राजीवा, (मंडल प्रमुख, नोएडा) सहित शाखा प्रभारी उपस्थित थे ।
On the occasion of Vigilance Awareness Week, a seminar was organized by the Punjab National Bank, Zonal Office, Delhi on 31.10.2017, which was chaired by Shri V.P.Jain, Zonal Manager, Delhi Zone. Mrs. Nilam Sahwney, Secretary, Central Vigilance Commission, was the chief guest on the occasion and Shri SK Nagpal, CVO, PNB was the guest of honour.
Zonal Manager Shri VP Jain welcomed the Chief Guest Mrs. Nilam Sahwney, Secretary Central Vigilance Commission and Mr. SK Nagpal, and all the participants from branches and admin offices of Delhi Zone. He emphasized upon the need to take the responsibility and lead by example by putting in place safeguards, integrity frameworks and code of ethics to ensure that we are not part of any corrupt practice by maintaining highest standards of integrity, transparency and good governance in all aspects of our operations.
Mr. SK Nagpal, Chief Vigilance Officer informed the gathering that during the Vigilance Awareness Week, Punjab National Bank organized various programs such as debate, quiz, street plays etc. He also informed that during Vigilance Awareness Week, PNB is guiding the customers to visit PNB website and take a pledge of integrity and contribute to make the country corruption free.
The Chief Guest of the program, Mrs. Nilam Sawhey, congratulated PNB for this event in her address, and appreciated the efforts of PNB made in successfully implementing the guidelines of CVC in respect of Vigilance awareness week. She informed that Commission is coming with different themes in Vigilance awareness weeks since 2015 for eradication of corruption in public life.. This year’s theme is “ Corruption free India (MY VISION CORRUPTION FREE INDIA). She also informed about Integrity clubs formed by bank and integrity index.