Img 3616

ए वॉक इन द कॉरिडोर्स ऑफ़ एटर्निटी का विमोचन

ए वॉक इन द कॉरिडोर्स ऑफ़ एटर्निटी का विमोचन 


ए वॉक इन द कॉरिडोर्स ऑफ़ एटर्निटी – जर्नी ऑफ़ डॉक्टर संदीप मारवाह” जिसे लिखा है श्रेया कत्याल ने, इस किताब का विमोचन करने देश की जानी मानी हस्तियां केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुजफ्फर अली, टी पी अग्रवाल, प्रेम चोपड़ा, श्याम श्रॉफ, अखिलेश मिश्रा, प्रियदर्शन, राहुल रवैल, विक्रम गोखले और बी एन तिवारी पहुंचे। पुस्तक का विमोचन करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मैं भारत के मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग को बढ़ावा देने लिए संदीप मारवाह को बधाई देता हूँ। ज्ञात रहे की इस बायोग्राफी की पहली प्रतिलिपि हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुख़र्जी को भेंट की गयी थी। संदीप मारवाह ने कहा की मैं यहां मौजूद हर व्यक्ति का उनके सहयोग, शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं।”